गिरडीह, सितम्बर 21 -- गावां। पांच साल से अधर में लटका गद्दर पावर ग्रिड अब चालू होने की दिशा में आगे बढ़ गया है। ट्रांसमिशन लाइन के लिए वन विभाग से एनओसी मिल चुका है। इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही ग्रिड का संचालन शुरू होगा और गावां-तिसरी के लोगों को लंबे समय से चली आ रही बिजली समस्या से निजात मिलेगी। पांच वर्षों से ठप थी योजना वर्ष 2019-20 में करीब सवा अरब रुपये की लागत से गावां प्रखंड के गद्दर में पावर ग्रिड का निर्माण किया गया था। उस वक्त रघुवर दास सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन माले विधायक राजकुमार यादव की पहल पर यह परियोजना धरातल पर आई थी। ग्रिड तैयार तो हो गया, लेकिन ट्रांसमिशन लाइन के लिए वन विभाग से मंजूरी न मिलने के कारण यह योजना पांच वर्षों तक धूल फांकती रही। करोड़ों की लागत से बनी संरचना बेकार पड़ी रही और गावां-तिस...