नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- Xiaomi का स्मार्टफोन चला रहे हैं या नया शाओमी फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो खबर आपके काम की है। हर कोई चाहता है कि वो जो फोन चला रहा है या खरीदने जा रहा है, वो लंबे समय तक नए जैसा बना रहे, यानी लंबे समय तक नए फीचर्स मिलते रहे और हमेशा सुरक्षित रहे। यहां हम आपको ऐसे शाओमी फोन्स के बारे में बता रहे हैं, जो पांच साल तक नए जैसे बने रहेंगे, यानी इन्हें पांच साल तक एंड्रॉयड और सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे।शाओमी ने सॉफ्टवेयर अपडेट पॉलिसी में किया सुधार दरअसल, शाओमी ने हाल के सालों में अपनी सॉफ्टवेयर अपडेट पॉलिसी में काफी सुधार किया है। कंपनी लंबे समय से अपने डिवाइसेज के लिए अधिकतम तीन Android OS अपडेट देती आ रही थी, जिसे 2023 के अंत तक बढ़ाकर चार कर दिया गया है, जिसकी शुरुआत Xiaomi 13T सीरीज से हुई है। इस साल की शु...