उन्नाव, अक्टूबर 11 -- पुरवा। पांच साल की मासूम से दरिंदगी की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है। चचेरी बड़ी बहन ने शोर मचाकर मासूम को हैवानियत का शिकार होने से बचा लिया। परिजन और ग्रामीणों ने आरोपित को घेरकर जमकर पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद आरोपित को आक्रोशितों के चंगुल से छुड़ा पाई। सीएचसी से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर है। क्षेत्र के एक गांव की पांच वर्षीय मासूम शुक्रवार दोपहर घर के बाहर खेल रही थी। क्षेत्र का 40 वर्षीय सुरेन्द्र उसे बहलाकर गांव के ही एक युवक के बरामदे में ले गया। वहां मासूम के कपड़े उतारकर छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी, तभी मासूम की चचेरी बड़ी बहन पहुंच गई। उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने सुरेन्द्र को घेर लिया। उसे पकड़कर जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस कड़ी मशक्कत के ...