बदायूं, जनवरी 22 -- सहसवान, संवाददाता। ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक की गयी। जिसमें विकास कार्यों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही सरकार की ओर से चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए जाने की अपील की गई। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में प्रत्येक क्षेत्र में उन्होंने बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जाने को प्राथमिकता दी। कहाजिला पंचायत निधि से सहसवान ब्लाक क्षेत्र के अधिकांश गांवों को विकास कार्यों के लिए धन देकर क्षेत्र में विकास कार्य कराए हैं। फिर भी किसी ग्राम पंचायत में विकास कार्य होने से रह गए है तो उनका प्रयास होगा कि वह आगामी कार्यकाल में वह ऐसे वंचित गांवों को प्राथमिकता दी जायेगी। इससे पूर्व ब्लॉक प्रमुख कृति सिंह यादव ने पंचवर्षीय कार्यकाल में क्षेत्र प...