बागेश्वर, सितम्बर 13 -- बागेश्वर। जिले में बारिश का दौर लगातार जारी है। इस वजह से अभी भी पांच सड़कों पर यातायात सुचारू नहीं हो सका है। कपकोट-पिंडारी मोटर मार्ग दो महीने से बंद है। काफलीकमेड़ा समेत अन्य गांवों के एक हजार लोग आज भी मीलों पैदल चलने को मजबूर हैं। ग्रामीण घरेलू सामान तथा गैस सिलेंडर खच्चरों से पहुंचा रहे हैं। इस काम में उन्हें 500 से 700 रूपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ रहे हैं। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हरिनगरी-पय्या, कपकोट-पिंडारी, हरसिंग्याबगड़-कुंवारी, कपकोट-पोलिंग और नामतीचेटाबगड़ मोटर मार्ग मलबा आने से बंद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...