बेगुसराय, अक्टूबर 11 -- बलिया, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 10 से 17 अक्तूबर तक चलेगा। जिसको लेकर संभावित उम्मीदवारों के द्वारा नाजिर रशीद कटवाने का दौर जारी है। नामांकन के दूसरे दिन शनिवार तक कुल पांच नाजिर रशीद कटवाये गये हैं। जिसमें स्थानीय राजद विधायक सत्तानंद संबुद्ध के भी नाम शामिल है। जबकि दूसरे दिन भी किसी भी उम्मीदवार के द्वारा नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया गया है। निर्वाची अधिकारी सह एसडीओ सुश्री तरनिजा ने बताया कि शुक्रवार की शाम राजद विधायक सत्तानंद संबुद्ध एवं सुरेंद्र कुमार तथा शनिवार को मो. मेराज, विवेकानंद प्रसाद एवं विश्वजीत कुमार के द्वारा नाजिर रशीद कटवाया गया है। जबकि किसी भी प्रत्याशी के द्वारा दूसरे दिन भी नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...