फतेहपुर, दिसम्बर 31 -- मलवां। बिजली बिल राहत योजना के तहत मलवां उपखंड कार्यालय के तहत 25 प्रतिशत बकाएदारों ने योजना का लाभ लिए जाने के लिए पंजीकरण कराया जा चुका है। योजना में पहले चरण के अंतिम दिन पांच स्थानों पर लगे शिविरों में 510 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराए जिनसे 51 लाख की वसूली की गई। औद्योगिक क्षेत्र सौंरा में मेगा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद एसई अनिल वर्मा, एक्सईएन प्रथम रत्नेश जायसवाल व एसडीओ प्रवीण कुमार शाक्य द्वारा उपभोक्ताओं की समस्या सुनने के साथ ही उनका समाधान कर बिजली बिल राहत योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराए। इसके अतिरिक्त चार अन्य स्थानों पर क्षेत्र में शिविरों का आयोजन किया गया। एसडीओ ने बताया कि पहले चरण के अंतिम दिन सब डिवीजन के तहत लगाए जाने वाले शिविरों में कुल 510 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर 51 लाख रुपये ...