प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सड़क सुरक्षा माह के तहत बुधवार को परिवहन विभाग की टीम ने बिना पंजीकरण ट्रॉली लगाकर सड़क पर फर्राटा भर रहे दो ट्रैक्टर, एक स्कूल वाहन, टेंपो सहित पांच वाहन सीज कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इसके अलावा दो ट्रैक्टर सहित 27 वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई। बुधवार को एआरटीओ दिलीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने भुपियामऊ, पृथ्वीगंज और रानीगंज में वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। फतनपुर इलाके में बिना पंजीकरण कराए दो ट्रैक्टर मिट्टी ढो रहे थे। रोककर पूछताछ करने पर ट्रैक्टर चालक ट्राली का अभिलेख नहीं दिखा सके। दोनों ट्रैक्टर सीज कर पुलिस के सुपुर्द कर दिए गए। इसी फिटनेस फेल होने के बाद भी बच्चों को ढोने वाला एक स्कूल वाहन, एक मालवाहक और टेंप...