सीवान, दिसम्बर 18 -- भगवानपुर हाट, एसं। राज्य भर में चलाए जा रहे अनुराष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 16 से 20 नवम्बर तक पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर - घर जाकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिला रही हैं। हेल्थ मैनेजर मो. अलाउद्दीन ने बताया कि इस काम के लिए पूरे प्रखंड क्षेत्र में 87 टीम बनाई गई है, जो घर - घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का काम कर रही हैं। इसकी मॉनिटरिंग के लिए 27 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं। सीएचसी, भगवानपुर बाजार, मोरा बाजार, चोरौली व मलमलिया में स्थायी टीम तैनात किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...