छपरा, दिसम्बर 25 -- भुगतान की मांग को लेकर पूर्व मुख्य पार्षद समेत पार्षदों ने ईओ को सौंपा ज्ञापन मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद ललन राय सहित कई पूर्व पार्षदों का मानदेय पिछले करीब पांच वर्षों से लंबित है। नगर प्रशासन द्वारा अब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं किए जाने से पूर्व पार्षदों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। इस संबंध में पूर्व मुख्य पार्षद ललन राय समेत पार्षद शालू सिंह, रंजीत सिंह, गीता देवी, मनोज कुमार सिंह, जितेंद्र साह सहित अन्य पूर्व पार्षदों ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन देकर बकाया मानदेय के अविलंब भुगतान की मांग की है। पूर्व पार्षदों का कहना है कि नगर पंचायत में वर्ष 2017 से 2022 तक के मानदेय का भुगतान अब तक नहीं किया गया है, जबकि कार्यालय में राशि उपलब्ध है। पूर्व पार्षदों न...