मुंगेर, मई 28 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड की श्रीमतपुर पंचायत में पड़ने वाले वार्ड नंबर 13 बभनगांवा गांव के लोग पिछले पांच वर्षों से पानी को लेकर परेशान हैं। सरकारी नलजल योजना पिछले पांच साल से बंद पड़ी है। इस वार्ड के विकास मिश्रा, अमरजीत गोस्वामी, अभिनव कुमार, रोशन कुमार, विभुति गोस्वामी, शंकर शाह आदि ने बताया कि नलजल योजना पिछले पांच साल से ठप है। पानी के लिए वार्ड के लोगों को मशक्कत करनर पड़ रही है। सरकारी स्कूल में लगे एकमात्र बोरिंग से किसी तरह लोगों का काम चल रहा है। ग्रामीणों के सामने पेयजल का घोर संकट है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के वार्ड नंबर 13 बभनगांवां गांव में लगभग 7 सौ की आबादी निवास करती है, जिसमें गरीब-गुरबे परिवार से आने वाले लोगों के सामने पेयजल को लेकर भारी संकट उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इसे ल...