बांदा, दिसम्बर 24 -- बांदा। संवाददाता गिरवां थाना क्षेत्र के बछेही गांव निवासी 30 वर्षीय सोनी पटेल पत्नी संदीप पटेल ने बुधवार सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को जानकारी हुई। इसी तरह शहर कोतवाली क्षेत्र के पल्हरी गांव निवासी 28 वर्षीय सरोज पत्नी राजबहादुर घरेलू कलह से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया । कमासिन थाना क्षेत्र के भीती गांव निवासी 30 वर्षीय आसमा पत्नी इकबाल ने किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। शहर क्योटरा मोहल्ला निवासी 17 वर्षीय रिहाना पुत्री वहीद ने किसी बात से नाराज हो का जहरीला पदार्थ खा लिया। वहीं शहर कोतवाली क्षेत्र के 21 वर्षीय आकांक्षा पुत्री शिवचंद ने जहरीला पदार्थ खा लिया । सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...