हरदोई, अक्टूबर 1 -- सुरसा। 29 सितंबर को भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले लोडर चालक को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। मरने वालों में दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल था। थानाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित संदीप निवासी ग्राम भीठा ने तहरीर देकर बताया कि उनके परिजन और रिश्तेदार मुंडन कराने के बाद हरदोई से बाइक से घर लौट रहे थे। सुरसा तिराहे पर हैंडपंप के पास रुकने के दौरान एक तेज रफ्तार लोडर ने गलत दिशा से आकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि संतराम, उसकी पत्नी संगीता, मोहिनी, गौरी और बासू की मौके पर मौत हो गई। हादसे में सुरसा थाने में मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम गठित की। आरोपी गुफरान निवासी मोहल्ला सराय मौला थाना सांडी को घर के पास से गिरफ्तार कर लिया।...