लखीसराय, जून 12 -- बड़हिया, एक संवाददाता। हरियाणा के बल्लभगढ़ में हुई पांच जिंदगियों की सामूहिक आत्महत्या की घटना के बाद से न सिर्फ पीड़ित परिवार, बल्कि पूरा समाज स्तब्ध है। जमुई जिला के मंझवे निवासी मनोज महतो द्वारा अपने चार मासूम बेटों संग ट्रेन से कटकर आत्महत्या किए जाने के बाद अब घटना से जुड़े पहलुओं पर गहराई से चर्चा शुरू हो गई है। बड़हिया और बल्लभगढ़ दोनों जगहों पर माहौल गमगीन बना हुआ है। इस हृदयविदारक हादसे के बाद मृतक मनोज महतो की पत्नी प्रीति कुमारी के परिजन बुधवार को बल्लभगढ़ के लिए रवाना हो गए। जानकारी अनुसार प्रीति की मां शोभा देवी तथा मृतक मनोज का भाई अंत्येष्टि की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए वहां पहुंच रहे हैं। तय किया गया है कि शवों का दाह संस्कार बल्लभगढ़ में ही किया जाएगा। जबकि मृतक के अस्थि विसर्जन और अन्य कर्मकांड ज...