गया, दिसम्बर 31 -- थाना क्षेत्र के मलपा गांव में स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर रात छापेमारी कर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किए गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष अखलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मलपा गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान पांच लीटर महुआ शराब के साथ उमेश मांझी को गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि मौके से महुआ शराब बनाने वाले उपकरणों को जब्त कर थाने लाया गया है, जबकि फूला हुआ महुआ मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। गिरफ्तार अभियूक्त को बुधवार को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...