मथुरा, दिसम्बर 12 -- बिजली बिल राहत योजना में पंजीकरण पर जोर दिया जा रहा है। कैंप लगवाए जा रहे हैं। वहीं पांच लाख से ऊपर के बकाएदारों की जिम्मेदारी विद्युत प्रवर्तन दल को दी गई है। टीम बकाएदारों से संपर्क कर बकाया राशि जमा करवायेगी या उनके कनेक्शन कटवाएगी। राया ब्लॉक में एसडीओ देवेन्द्र तिवारी द्वारा राजस्व वसूली को लेकर बैठक की और अधीनस्थों को निर्देश दिए। जाजमपट्टी के गांव सोन, दतिया के गांव खामनी में एसडीओ मनीष बंसल ने भ्रमण किया। बलदेव के गांव हबीबपुर में, बाजना के गांव शल आदि ग्रामीण क्षेत्रों में बकाएदारों की सुविधार्थ कैंप लगवाए गए। क्षेत्रीय इंजीनियरों एवं टीमों ने बकाएदारों को लाभकारी योजना की जानकारी दी और पंजीकरण कराने की अपील की। योजना में पांच हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। इधर योजना की सफलता एवं प्रगति के लिए विजिलेंस को ...