मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। राज्य सरकार प्रदेश में बेरोजगारों की फौज खड़ी कर रही है। सरकारी विभागों में पांच लाख पद खाली पड़े हुए हैं। इन पदों पर बहाली नहीं हो रही हैं। वहीं, निजी क्षेत्र में फैक्ट्रियां नहीं लगने से भी युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में प्रदेश के युवा पलायन को मजबूर हो रहे हैं। ये बातें गुरुवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के राष्ट्रीय सचिव नीरज कुंदन ने कही। वह पार्टी द्वारा आयोजित बिहार में नौकरी दो या सत्ता छोड़ो प्रदर्शन में भाग लेने आए थे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि 20 साल सत्ता में रहने के दौरान प्रदेश सरकार ने सरकारी खजाने के हजारों करोड़ रुपये बिजनेस मीट के नाम पर खर्च कर दिए, ताकि बड़े औद्योगिक घरानों को प्रदेश में फैक्ट्री लगाने के लिए मनाया जा सके।...