मेरठ, दिसम्बर 26 -- लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के एक मस्जिद के मोहतमिम ने दो लोगों के साथ मिलकर मस्जिद के इमाम को मकान बेचने का झांसा दिया। पांच लाख रुपये ले लिए और फर्जी इकरारनामा कर दिया। इमाम ने मकान का बैनामा कराने को कहा तो आरोपियों ने इनकार कर दिया। सुहेल गार्डन निवासी शौकिन ने बताया कि वह मूल रूप से थाना सरधना के गांव पिठलोकर का रहने वाला है। आयशा मस्जिद बागवाली में इमाम है। मस्जिद के मदरसे के मोहतमिम इसरार निवासी हिंड मुजफ्फरनगर ने उसे इरफान निवासी शहजाद कालोनी का 40 गज का मकान दिलाने का झांसा दिया। इसरार, इरफान व उसके भाई इमरान ने मकान का सौदा आठ लाख रुपये में तय कर लिया। उसने 24 फरवरी 2025 को पांच लाख रुपये का आनलाइन पेमेंट कर दिया। इकरारनामा लिखकर उसे दिया गया। निश्चित समय पर शौकिन बैनामा कराने गया तो इरफान झांसा देता रहा। पता चला...