मोतिहारी, दिसम्बर 22 -- पीपराकोठी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की पांच लाख नकदी लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस बाबत लड़की के पिता ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें उसने खजुरिया थाना के हुसेनी मंगलपुर के विशाल कुमार, किरानी राय, शांति देवी, रंजीत कुमार, संतोष कुमार व सिकिन्द्र राय को आरोपित किया है। बताया है उक्त सभी लोगों ने मिलकर उसकी 15 वर्षीय पुत्री को शादी की नीयत से बहला फुसला कर अपहरण कर ले गये। इस दौरान उसकी लड़की घर बनाने के लिए रखे गये पांच लाख नकदी ले गई। जब खोजबीन में यह पता चला तो वह आरोपियों से मिलने हुसैनी गया। जहां उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट का प्रयास की और जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...