लखनऊ, दिसम्बर 29 -- सुशांत गोल्फ सिटी इलाके से गैंगस्टर ने अपने तीन साथियों के साथ साइबर अपराधी के दोस्त का अपहरण कर लिया। फोन कर उसके दोस्त और परिवारीजनों से पांच लाख की फिरौती मांगी। कार से जौनपुर लेकर पहुंचे। दो दिन तक वहां बंधक बनाकर रखा। पुलिस ने परिवारीजनों की तहरीर पर गैंगस्टर और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर अपह्रत को बरामद कर लिया है। दोनों के बीच पांच लाख रुपये का लेनदेन था। अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी आर बसंत कुमार ने बताया कि बरामद युवक सुमित ब्याडवाड निवासी जयपुर की मीणों घाटी चक का रहने वाला है। उसके साथी व साइबर अपराधी लोकेश मीणा ने रविवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में सुमित के अपहरण, फिरौती समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। लोकेश के मुताबिक वह क्रिप्टो करेंसी का काम करता था। जौनपुर के सिंगरामऊ इलाके के सिंघावल के...