कौशाम्बी, जून 16 -- मंझनपुर, संवाददाता कोखराज के चकमाहपुर गांव में रविवार को फांसी के फंदे पर लटकी मिली विवाहिता के मामले में पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पांच लाख नकद के लिए विवाहिता की हत्या करने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने पति व ससुर को हिरासत में लिया है। देवर और सास फरार हैं। पश्चिमसरीरा निवासी लाल बहादुर का कहना है कि उसने अपनी बेटी अंजली की शादी पांच साल पहले कोखराज के चकमाहपुर गांव में रामबाबू के साथ की थी। अपनी क्षमता के अनुसार उसने दान-दहेज दिया था। शादी के बाद से ही पति रामबाबू, ससुर धर्मनारायण उर्फ बच्चा, देवर रामानंद व सास आए दिन उसको परेशान करते थे। दहेज में उसकी बेटी से पांच लाख रुपये लाने के लिए दबाव बनाते थे। काफी दिनों तक वह यह सब रहती रही। कई बार प्रताड़ना भी दी गई। बिरादरी की पंचायत के बाद मामला खत्म ...