फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 19 -- कमालगंज। बाजार करने गयी किशोरी को एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। वह ष्घर में रखे पांच लाख कीमत के जेवर और डेढ़ लाख की नगदी भी ले गयी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रिपोर्ट दर्जकर ली गयी है। एक गाँव निवासी ग्रामीण ने कायमगंज के एक गांव निवासी शिवम समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। कहा है कि शिवम अक्सर गांव में खेल दिखाने के लिए आया करता था। एक सितंबर की दोपहर 2 बजे उसकी 16 वर्षीय बेटी बाजार करने गयी थी तभी यह लोग उसे मिल गये और बेटी को बहला फुसलाकर ले गए। घर में रखा जेवर और बेटी की शादी के लिए रखे डेढ़ लाख रुपये भी वह अपने साथ ले गयी। आरोप है कि पहले भी लड़कियों को भगाया जा चुका है। परिजनों को डर सताये जा रहा है कि कहीं बेटी की हत्या कर शव को गायब न कर दें। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताय...