वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। वाराणसी-पी. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेल रूट पर कैंट स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास बुधवार शाम जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1.02 लाख रुपये नगद, चार लाख के जेवर और दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पकड़े गए कैंट थाना क्षेत्र के खरबूजा शहीद (नदेसर) निवासी विशाल उर्फ विश्वा डोम और आदमपुर थाना क्षेत्र के भदऊ चुंगी (राजघाट) निवासी पवन उर्फ काला को जेल भेज दिया गया है। दोनों विभिन्न स्टेशनों और चलती हुई ट्रेनों में बैग, जेवर और नकदी छीनकर फरार हो जाते थे। जीआरपी इंस्पेक्टर रजोल नागर ने बताया कि शातिर विश्वा डोम जेल से पेरोल पर बाहर आया था। फिर वापस नहीं गया। इसके खिलाफ वाराणसी और मऊ के जीआरपी थानों में 34 मुकदमे और पवन पर नौ केस दर्ज हैं। गिरफ्तारी ...