पीलीभीत, जनवरी 7 -- बीसलपुर। विधायक ने रोडवेज बस अड्डा पर पांच लाख की लागत से पेड़ लगाने को दिए हैं। विधायक ने पौधारोपण का वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा ने विधायक निधि से रोडवेज बस अड्डा पर 243 पेड़ लगाए जाने के लिये पांच लाख रुपये की धनराशि दी है। इस अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम का विधायक विवेक वर्मा ने शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा, रेंजर रोहित जोशी व वन विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...