बागेश्वर, दिसम्बर 23 -- रंगदारी मांगने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। कपकोट पुलिस ने पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसपर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। बीते 27 अगस्त को शिकायतकर्ता शेखर चंद्र निवासी कपकोट ने थाने में प्राथमिकी दी। बताया कि पूरन भट्ट ने शिकायतकर्ता के प्रधान कार्यकाल के दौरान कराए गए विकास कार्यों पर झूठे आरोप लगाकर जांच कराने की धमकी दी। पांच लाख की रंगदारी मांगी तथा जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर कपकोट में आरोपी पूरन भट्ट के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने विवेचनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। विवेचना के दौरान आरोपित की गिरफ्तारी के लिए 5000 रुपये का इनाम घोषित किया। आरोपी निवास...