रामपुर, अक्टूबर 12 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बरेली रोड निवासी गुलजार राणा ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया कि वह पेशे से एक अधिवक्ता हैं। आठ अक्तूबर की सुबह उनकेपास एक फोन आया। जिसमें बात करने वाले ने अपने आप को फैसल बताया। नेटवर्क न होने के कारण फोन कट गया। फोन वापस करने पर आरोपी ने पांच लाख रूपए की मांग की। विरोध करने पर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मोबाइल नंबर धारक फैसल केखिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...