कन्नौज, जनवरी 22 -- कन्नौज। शहर के कन्नौज-तिर्वा मार्ग स्थित गोल कुआं चौराहे पर गुरुवार देर शाम एक मामूली विवाद अचानक बड़े बवाल में तब्दील हो गया। सिगरेट खरीदने पहुंचे कुछ युवकों ने महज पांच रुपये को लेकर किराने की दुकान पर जमकर हंगामा किया। आरोप है कि युवकों ने दुकानदार के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और दुकान के बाहर रखा सामान सड़क पर फेंक दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शहर के चौधरी सराय मोहल्ला निवासी अमित तिवारी की गोल कुआं चौराहे पर परचून की दुकान है। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे करीब दो दर्जन युवक दुकान पर पहुंचे और सिगरेट मांगी। दुकानदार ने सिगरेट की डिब्बी देने के बाद उसके दाम 10...