देवघर, जनवरी 10 -- देवघर। पुराने सिक्कों के बदले लाखों रुपये देने का लालच देकर एक युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया। साहिबगंज जिले के निवासी विकेश कुमार ठाकुर इस ठगी का शिकार हो गए जिसमें उनसे कुल 72 हजार रुपये की ठगी हो गई है। पीड़ित शुक्रवार को देवघर साइबर थाना पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन मामला साहिबगंज जिले से संबंधित होने के कारण पुलिस ने उन्हें वहीं आवेदन देने की सलाह दी। इसके बाद वे अपने साथियों के साथ साहिबगंज रवाना हो गए। पीड़ित विकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रहे एक विज्ञापन को देखा, जिसमें पुराने सिक्कों के बदले भारी रकम देने का दावा किया गया था। जिज्ञासावश उन्होंने विज्ञापन पर क्लिक किया, जिसके बाद व्हाट्सएप के माध्यम से एक अज्ञात व्यक्ति से बातचीत शुरू हुई। बातचीत ...