गाजीपुर, जून 8 -- पतार। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ढुढ़िया ग्रामसभा के पुरवा चमराढी में रविवार की दोपहर चार परिवारों की पांच रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। गृहस्थी का हजारों का समान जल गया। भैस गंभीर रूप से झुलस गई। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। रामबिलास की रिहायशी झोपड़ी में रविवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बगल के पिंटू राजभर, राजन राजभर , विनोद राजभर की रिहायशी झोपड़ी को अपने चपेट में ले लिया। उसमें रखा गया घर गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान रामबिलास की भैस झुलस गई। सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने घटना में हुई क्षति का आंकलन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...