हरिद्वार, सितम्बर 20 -- हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए जिले के पांच राजस्व निरीक्षकों का तबादला कर दिया है। डीएम ने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान उनकी प्राथमिकता है। राजस्व परिषद उत्तराखंड, देहरादून द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त आठ उपनिरीक्षकों को राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया, जिनमें से तीन को उधमसिंहनगर और नैनीताल भेजा गया, जबकि पांच को हरिद्वार में नियुक्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...