अलीगढ़, दिसम्बर 21 -- हरदुआगंज की घटना के बाद सोशल मीडिया पर छह मिनट 56 सेकेंड का वीडियो वायरल n कई लोगों ने की मारपीट, बाइक को ईंट व लात-घूंसों से तोड़ा, पुलिस ने भीड़ से बचाया n आगरा से आए हिंदूवादी नेता ने दी तहरीर, कहा- भागदौड़ में शरीफ को चोट आई थी हरदुआगंज, संवाददाता। हरदुआगंज क्षेत्र में मीट विक्रेता के साथ मारपीट के आरोपियों को पुलिस चिह्नित कर रही है। सोशल मीडिया पर छह मिनट 56 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग बाइक पर टंगे बोरे में भरे मीट को जमीन पर फैलाते नजर आ रहे हैं। फिर करीब पांच मिनट तक उसे घेरकर रखा गया। इस दौरान कई लोगों ने आकर मारपीट की। उसकी बाइक को ईंट व लात-घूंसों से तोड़ दी। एक युवक ने ईंट तक उठा ली, जिसे अन्य लोगों ने रोका। बाद में पुलिस ने भीड़ से युवक को बचाया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि मारप...