बोकारो, सितम्बर 5 -- गोमिया। बीते पांच माह से सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत स्वांग गोविंदपुर में कोल रोड सेल ऑफर बंद रहने और कोयला आपूर्ति में अनियमितता से नाराज दोनों सेल कमेटियों ने 19 सितंबर से अनिश्चितकालीन चक्का जाम का एलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, बीते साल भर से रोड सेल में नियमित ऑफर नहीं दिया गया। इस पर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल की पहल पर एसडीएम व सीसीएल प्रबंधन के बीच समझौता हुआ था कि आरओएम व स्टीम कोयला का ऑफर एक साथ दिया जाएगा। लेकिन प्रबंधन ने मात्र एक बार ही ऑफर जारी किया। बाद में कभी-कभार केवल स्टीम कोयला का ऑफर आया। हाल ही में विधायक के समक्ष प्रबंधन ने 30 फीसदी उत्पादन रोड सेल के लिए सुरक्षित रख ऑफर देने पर सहमति जताई थी। इसके बावजूद 5 महीने से ऑफर पूरी तरह बंद है। इस वजह से हजारों परिवार के समक्ष आर्थिक संकट उत्प...