बेगुसराय, जनवरी 16 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं को अगस्त 2025 से अब तक प्रोत्साहन भत्ता नहीं मिला है। लगभग 150 आशा कार्यकर्ताओं का भुगतान पिछले पांच महीनों से लंबित है, जिससे उनके समक्ष गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। हालात ऐसे बन गए हैं कि कई परिवार भुखमरी की स्थिति में पहुंच चुके हैं। बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, वहीं बीमार परिजनों का इलाज कराना भी मुश्किल हो गया है। आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि नियमित भुगतान नहीं होने के कारण दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करना कठिन हो गया है। दुकानदार भी अब उधार देने से इंकार कर रहे हैं। इससे मानसिक तनाव के साथ-साथ पारिवारिक कलह की स्थिति भी बन रही है। आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे दिन-रात स्वास्थ्य सेवाओं में लगी रहती हैं, बावजूद इसके उन्हें अपनी मेहनत का उचि...