रामपुर, अक्टूबर 12 -- उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के नानकमत्ता गुरुद्वारा के चर्चित बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में नामजद बाबा अनूप सिंह को पांच माह बाद दस अक्तूबर की शाम को जमानत पर रिहा कर दिया गया। वह शनिवार को बिलासपुर क्षेत्र के गांव नवाबगंज पहुंचे, यहां उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। उत्तराखंड के नानकमत्ता स्थित धार्मिक स्थल के बाबा तरसेम सिंह की बीती 28 मार्च की तड़के गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में क्षेत्र के नवाबगंज स्थित धार्मिक स्थल के बाबा अनूप सिंह का नाम भी प्रकाश में आया था। उनका नाम प्रकाश में आने के बाद उत्तराखंड पुलिस प्रशासन ने उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी थी। इसी बीच उन्हें जेल से बाहर लाने हेतु जनपद से गाड़ियों का काफिला भी पहुंचा था। शनिवार की सुबह यह काफिला बाबा अनूप सिंह को अपने साथ नवाबगंज ले आ...