प्रयागराज, अगस्त 26 -- प्रयागराज। पांच माह से गायब बेटा सोमवार को मां को एसआरएन अस्पताल के प्रवेश द्वार पर घायल अवस्था में मिला। मां के आंसू छलक पड़े। बेटे के दोनों पैर में पट्टी बंधी थी और चलने में असमर्थ था। पिछले कुछ दिनों से वह अस्पताल परिसर में बैठा रहता था, लेकिन धीरे-धीरे दो दिन पहले प्रवेश द्वार पर आ गया था। 40 वर्षीय कान्हा मार्च में मेजा रोड के सिरसा से गायब हो गए थे। इस बीच किसी वाहन की टक्कर से उनके दोनों पैर और सिर में चोट लग गयी थी। इसलिए वह चल नहीं पाते थे और न ही कुछ बोल पाते थे। कुछ दिन पहले अस्पताल में उसके पैर की ड्रेसिंग भी की गई थी। शारीरिक, मानसिक परेशानी के कारण वह अस्पताल से बाहर नहीं जा पा रहा था। घर के लोगों को उसके मिलने की आशा धूमिल हो रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...