हमीरपुर, जनवरी 23 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। रेलवे ने बुंदेलखंड के यात्रियों को अगले चार साल तक एक साप्ताहिक ट्रेन की सौगात मुंबई आने जाने के लिए प्रदान की है। इसका संचालन पांच मार्च से शुरू होगा। ट्रेन 30 दिसंबर 2030 तक सप्ताह में दो दिन गुरुवार एवं शुक्रवार को आएगी-जाएगी। इसका ठहराव कस्बे के रेलवे स्टेशन में सुनिश्चित किया गया है। रेलवे की वेबसाइट के अनुसार रेल मंत्रालय ने सूबेदारगंज से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक सप्ताह के दो दिन गुरुवार एवं शुक्रवार को आगामी पांच मार्च से 30 दिसंबर 2030 तक साप्ताहिक ट्रेन चलाने की तैयारी की है। उक्त ट्रेन सूबेदारगंज से पांच मार्च को दोपहर 12.10 बजे चलकर छह मार्च को रात 8.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। इस साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव फतेहपुर, गोविंदपुरी, भरुआ सुमेरपुर, रागौल, बांदा, चित्रकूटधाम कर्व...