भदोही, जनवरी 25 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। सक्रिय हुआ चोर गिरोह अब बिजली तार को निशाना बनाने लगे हैं। कौरड़ मनापुर गांव में लगा पांच खंभे का बिजली तार चोर शनिवार की रात काट ले गए। बिजली विभाग द्वारा सुरियावां थाने में तहरीर दे दी गई है। बताया जाता है कि कौरड़ मनापुर गांव में बिजली पोल पर दस वर्ष पूर्व तार खींचा गया था। लेकिन इसमें बिजली आपूर्ति नहीं हो रहा है। ऐसे में देर रात चोर पांच खंभा का तार काट ले गए। सुबह खंभा का तार कटा देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामला संज्ञान में आते ही सीओ भदोही अशोक कुमार एवं थानाध्यक्ष मनीष द्विवेदी स्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ किए। बिजली विभाग की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...