मोतिहारी, दिसम्बर 28 -- रक्सौल। रक्सौल में मिजिल्स(खसरा) के तेजी से फैलने से स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है। अब तक पांच बच्चों में मिजिल्स संक्रमण की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। जबकि,करीब एक दर्जन बच्चों के इसके चपेट में होने की सूचना है। फीवर विद रेश (बुखार के साथ दाने) के लक्षण वाले बच्चों के पहचान की जा रही है। चिन्हित कुछ बच्चों के सेंपल जांच को लैब भेजे गए हैं। क्षेत्र में लगातार टीकाकरण के बावजूद मिजिल्स आउट ब्रेक चिंता का विषय बना हुआ है। इसको गम्भीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही डब्लूएचओ,यूनिसेफ की टीम सक्रिय हो गई है। रक्सौल प्रखंड के लक्ष्मणवा गांव के वार्ड 8 और 9 में बच्चों के आक्रांत पाए जाने के बाद टीम पंचायत सहित आस पास के पंचायतों में सघन सर्वे अभियान में जुट गई है,ताकि,इसे नियंत्रित किया जा सके। इसी बीच,डंकन ...