गाजीपुर, जून 16 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत स्थानीय तहसील मुख्यायल सभागार में सोमवार आयोजित कार्यक्रम में कृषक दुर्घटना बीमा के पांच लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के तहत चेक वितरण किया गया। जिसमें स्व. प्रदीप कुमार पुत्र श्रीकांत यादव ग्राम सबलपुर कला, स्व. सच्चिदानंदन सिंह, पुत्र उमाशंकर कुशवाहा ग्राम अवंती, स्व. अमरेंद्रनाथ पुत्र शिवमूरत राम ग्राम हरबलमपुर, स्व. राहुल राय पुत्र रमेश चंद्र राय निवासी डेढ़गांवा, स्व. रामजी राय पुत्र स्व. भोला राय निवासी रामपुर पट्टी, सरनाम खान वार्ड नंबर एक जमानियां को चेक वितरण किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया, तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के तहत चेक वितरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...