रांची, सितम्बर 12 -- राहे, प्रतिनिधि। पांच परगना ऑल आर्टिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार को राहे प्रखंड स्थित शिवटंगरा मंदिर परिसर में करम मिलन समारोह का आयोजन किया गया। पूरे पांच परगना के छह प्रखंड राहे, सिल्ली, सोनाहातू, बुंडू, अड़की और तमाड़ के कलाकार अपनी पारंपरिक वेशभूषा में अपनी-अपनी कला की प्रस्तुति की। मौके पर केंद्रीय टीम से अध्यक्ष रमन गुप्ता, सचिव जगतपाल गोप, संरक्षक प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष संजय साहू, सिल्ली प्रखंड अध्यक्ष ठाकुर दास कोइरी सहित स्थानीय कलाकार और दर्शक मौजूद थे। इस दौरान पांच परगना ऑल आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा कलाकारों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। मौके पर राहे प्रखंड अध्यक्ष फेकूराम महतो, खेदूराम महतो और कोषाध्यक्ष घनश्याम अहीर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...