बदायूं, अगस्त 30 -- कादरचौक। ब्लॉक संसाधन केंद्र असरासी पर एफएलएन एवं एनसीईआरटी पुस्तकों पर आधारित पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का राज्यपाल पुरस्कार से चयनित शिक्षक हिरदेश चंद माथुर ने शुभारंभ किया। पूर्व एआरपी सुनील कुमार ने बुनियादी शिक्षा की महत्व पर प्रकाश डाला। शिक्षक संघ की ब्लॉक कोषाध्यक्ष कामिनी रानी ने प्रशिक्षण के बिंदुओं से अवगत कराया। नोडल एआरपी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कक्षा तीन की पुस्तक बीणा में हुए महत्वपूर्ण बदलाव से परिचित कराया। एआरपी रत्नेश कुमार ने पुस्तकों के अभ्यास कार्यों से बच्चों में आने वाली समझ की जानकारी दी। डॉ. जुगल किशोर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक ने बीणा एवं गणित मेला के संबंध में प्रतिभागियों की जिज्ञासा का समाधान किया। इस अवसर पर ललित माहेश्वरी, फरहत जावेद, मोहम्मद जुबेर खान,...