बक्सर, जुलाई 9 -- रघुनाथपुर। ब्रह्मपुर प्रखंड के गायघाट सेमरा में बनारस के लक्ष्मी नरसिंह मंदिर प्रहलाद घाट के पीठाधीश्वर मोमुक्ष नारायणाचार्य के सानिध्य में सेमरा में शतचण्डी यज्ञ सह काली माता प्राण प्रतिष्ठा का पांच दिवसीय यज्ञ का वुधवार को पूर्णाहुति हुआ। यज्ञ में काशी और विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार और कथावाचकों के प्रवचन और धार्मिक भजन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा। यज्ञ पूर्णाहुति के दिन विशाल भण्डार का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। अंत में साधु-संतों को अंगवस्त्र से सम्मानित कर उन्हें विदाई दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...