मधेपुरा, जनवरी 22 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता। जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में डाकबंगला रोड स्थित टाऊन हॉल में बुधवार को पांच दिवसीय 71 वीं बिहार राज्य अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन मधेपुरा, पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय आदि टीमों के साथ नौ मैच खेले गए। उद्घाटन समारोह को डीएम अभिषेक रंजन ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार और जीत से एक नई ऊर्जा की संचार होता है। इससे सीखने को मिलता है कि हम हार कर अगले मैच में जितने का कोशिश करते हैं। उद्घाटन समारोह का डीएम अभिषेक रंजन, एसपी संदीप सिंह, जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, आयोजन समिति के अध्यक्ष अशफाक आलम, सचिव प्रशांत कुमार, मनीष सर्राफ आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्...