दुमका, दिसम्बर 28 -- दुमका, प्रतिनिधि। भारत स्काउट एवं गाइड दुमका द्वारा संचालित श्रीरामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय दुमका में चलने वाला पांच दिवसीय गाइड शिविर का समापन शनिवार को हो गया। मुख्य जिला आयुक्त हरिश्चंद्र चौधरी ने कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण बच्चों में राष्ट्र प्रेम एवं समाजसेवा का भाव जागृत कर उनको एक सशक्त नागरिक बनाता है। विशिष्ट अतिथि प्रभारी प्राचार्य अशोक कुमार यादव ने कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण बच्चों में मानसिक एवं शारीरिक शक्ति का विकास कर उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है। अतिथि बब्बन कुमार ने कहा कि भारत स्काउट गाइड का प्लेटफार्म कठिन समय मे भी उत्साहपूर्वक जीवन जीने का कला सिखाता है। अतिथि जय किशोर मण्डल ने कहा कि स्काउट एवं गाइड के शिविर में भाग लेकर बच्चे काफी सशक्त हो जाते...