बदायूं, अगस्त 26 -- बिसौली। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर एफएलएन एवं एनसीईआरटी पुस्तकों पर आधारित पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मधुकर उपाध्याय, मंत्री अनुज कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष शोभित सक्सेना ने किया। अध्यक्ष ने प्रशिक्षण हेतु शुभकामनाएं दी। मंत्री अनुज कुमार शर्मा ने बुनियादी शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला। कोषाध्यक्ष शोभित यादव ने प्रशिक्षण के बिंदुओं से अवगत कराया। नोडल एआरपी रानी मैम ने कक्षा तीन की पुस्तक वीणा में हुए महत्वपूर्ण बदलाव से परिचय कराया। संदर्भदाता साहू सावेंद्र गुप्ता, एआरपी मचिन मिश्रा, एआरपी सौरभ पाठक, अर्चना गौतम, पुरुषोत्तम दास, मोहित कुमार, प्रिंस भट्ट, राहुल कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...