शामली, दिसम्बर 30 -- यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) शामली के आह्वान पर मंगलवार को शहर के हनुमान रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के बाहर बैंक कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान बैंक कर्मचारियों ने पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह लागू करने की मांग को लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में शामिल बैंक कर्मियों को संबोधित करते हुए यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि आईबीए द्वारा आश्वासन दिए जाने के बावजूद पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह को लागू करने में लगातार टालमटोल की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बैंक कर्मचारियों की मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि जनवरी के तीसरे सप्ताह में बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल प्रस्तावित है। प्रदर्शन के दौरान राहुल देशवाल, विरेंद्र ठाकुर, मोनू, ललित श...