बरेली, जनवरी 14 -- अस्तिता फाउन्डरेशन ड्रामा ड्रॉपआउट्स और वेगमाइन सिटी मॉल के तत्वावधान में प्रभावे ऑडिटोरियम अर्बन हाट में 14 से 18 जनवरी तक पांच दिवसीय बरेली नाटय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी संस्था उपाध्यक्ष शुभा भट्ट भसीन ने दी। उन्होेंने बताया कि 14 जनवरी को ड्रामा ड्रॉपआउट्स की प्रस्तुति द स्ट्रॉबेरी वाइन, 15 जनवरी लाटरी, 16 जनवरी को दिल्लगी की प्रस्तुति होगी। 17 और 18 जनवरी को बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी का स्पेशल शो नाटक का मंचन होगा। प्रेसवार्ता में तनुज भसीन, संदीप झावर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...