गिरडीह, अक्टूबर 7 -- डुमरी, प्रतिनिधि। केबी हाई स्कूल डुमरी के मैदान में आयोजित पांच दिवसीय टाइगर जगरनाथ महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बेबी देवी के द्वारा फीता काट कर एवं फुटबॉल में कीक मारकर किया गया। मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य अखिलेश महतो, पूर्व जिप सदस्य भोला सिंह, एसडीपीओ सुमित प्रसाद, इंस्पेक्टर राजेन्द्र महतो, डुमरी व निमियाघाट थाना प्रभारी प्रणीत पटेल व सुमन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। टूर्नामेंट का आयोजन स्व टाईगर जगरनाथ महतो स्मारक समिति द्वारा किया गया है। 32 टीमों की सहभागिता से आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच शोभा सघन क्लब बिराजपुर एवं आरएल क्लब जीतकुंडी के बीच खेला गया जिसमें जीतकुंडी 2 गोल से विजयी हुआ। इसके पूर्व अतिथियों ने खिलाड़ियों से...