मोतिहारी, जनवरी 23 -- सबहेड ::: गोविन्दगंज थाना के मननपुर की रहने वाली थीं दोनों, घर से चारा लाने निकली थीं क्रॉसर - लापता होने के तीसरे दिन दुपट्टा और हसुआ तालाब के पास मिले थे - दोनों के परिजनों ने काफी खोजबीन की थी, पर नहीं मिला था सुराग तस्वीर:अरेराज 01: घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे अरेराज डीएसपी व लोगों की भीड़ अरेराज 02: शव मिलने के बाद शोकाकुल परिजन अरेराज, पू.च, निज प्रतिनिधि। गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के भेलानारी पावर ग्रिड के पास शुक्रवार को तालाब से पुलिस ने दो किशोरियों के शव बरामद किए। उनकी पहचान गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के मननपुर तीनगच्छीया गांव के शिवपूजन पासवान की पुत्री सुन्दरम कुमारी (13) और मदन महतो की पुत्री रेणु कुमारी (14) के रूप में हुई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार द...