अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिला उद्योग बंधु की बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट में हुई। जिसमें डीएम ने उद्यमियों व तालानगरी की समस्या के निराकरण को अफसरों को निर्देश दिए। संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार ने बताया कि तालानगरी में 132 केवीए उपकेंद्र की स्थापना का समाधान अब तक नहीं निकल सका है। डीएम ने विद्युत विभाग को तत्काल निर्णय लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतरौली औद्योगिक क्षेत्र में भूखंड के ऊपर से गुजर रही 33 केवीए एवं 11 केवीए विद्युत लाइन तीन माह में भी शिफ्ट नहीं हो पाई। डीएम ने चेतावनी दी पांच दिन में कार्य पूर्ण न हुआ तो निलंबन की संस्तुति शासन को भेजी जाएगी। संयुक्त आयुक्त उद्योग ने बताया कि अप्रेंटिसशिप अधिनियम के अंतर्गत अब तक 274 प्रशिक्षुओं को नियोजित किया जा चुका है, जिनमें से 42 को विद्युत विभाग ...